कल से तीन दिन तक पूरे बिहार में नहीं मिलेगी दवा, बंद रहेंगी सभी दुकानें

1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jan 2020 07:50:09 AM IST

कल से तीन दिन तक पूरे बिहार में नहीं मिलेगी दवा, बंद रहेंगी सभी दुकानें

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की सभी दवा दुकानें 22 जनवरी से तीन दिनों के लिए बंद रहेंगी. बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 22 से 24 जनवरी तक राज्यव्यापी बंद बुलाया है, जिसे सभी ने समर्थन करने का फैसला लिया है. बंद से सरकारी और निजी अस्पतालों की दुकानें को मुक्त रखा गया है. इमरजेंसी दवाएं की बिक्री होते रहेगी.

बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर यह बंद बुलाया है. इसमें फार्मासिस्टों की समस्या के समाधान होने तक पूर्व की व्यवस्था लागू रहने देने, दवा दुकारनदारों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई पर रोक, दवा दुकानों के निरीक्षण में एकरुपता और पारदर्शिता रहने, विभागीय निरीक्षण के दौरान उत्पिड़न पर रोक समेत कई मांगें शामिल हैं. 

इसके साथ ही एसोसिएशन ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानी तो आगे वे अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर जा सकते हैं.