JAC Board Exam: कल से शुरू होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, सेंटर जाने से पहले कर लें यह तैयारी

JAC Board Exam: कल से शुरू होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, सेंटर जाने से पहले कर लें यह तैयारी

RANCHI: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कल यानी 14 मार्च से शुरू हो जाएगी. एकेडमिक काउंसिल ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही परीक्षा को लेकर सभी सामग्री जिलों को भेज दी गयी है. 


बता दें राज्य में इस वर्ष कुल 768004 परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले है. जहां कुल 1959 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक की एग्जाम में कुल 433718, और इंटर में 334286 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे. जिसके लिए मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए 1241 और इंटर के लिए 718 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 


जहां अगर बीते साल से तुलना करे तो इस बार मैट्रिक और इंटर, दोनों परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. साल 2022 में मैट्रिक में शामिल होने के लिए 399920 और इंटर में 281435 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था. मैट्रिक में 33798 और इंटर में 52851 अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे