हंगामा के कारण कई सेंटरों के STET की परीक्षा कैंसिल, अब इस दिन होगा EXAM

हंगामा के कारण कई सेंटरों के STET की परीक्षा कैंसिल, अब इस दिन होगा EXAM

PATNA: बिहार के कई जिलों में आज एसटीईटी की परीक्षा हुई. इस दौरान कई सेंटरों पर जमकर हंगामा हुआ और तोड़फोड़ हुआ. हंगामा को देखते हुए बीएसईबी ने कई सेंटरों की परीक्षा को रद्द कर दिया है. यह परीक्षा अब फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में होगी. 

इन सेंटरों की परीक्षा हुई कैंसिल

बीएसईबी ने गोपालगंज के महिंद्र महिला कॉलेज, सहरसा के आरएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर एलपी शाही और पटना के एएन कॉलेज सेंटर के परीक्षा को रद्द कर दिया है. 

सहरसा में हंगामा

सहरसा के राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में एसटीईटी की परीक्षा में छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. छात्राओं ने समय से प्रश्नपत्र नहीं मिलने से नाराज थी. छात्राओं का आरोप है कि कुल 900 परीक्षार्थी थे, लेकिन प्रश्न पत्र सिर्फ 400 को मिला. जिसके कारण हंगामा करने लगी. छात्राओं ने गुस्से में डीडीसी को भी सेंटर से खदेड़ दिया. वह हंगामा शांत कराने के लिए पहुंचे हुए थे. 

गोपालगंज में देर से पहुंचा प्रश्न पत्र

गोपालगंज के महेंद्र महिला कॉलेज सेंटर पर प्रश्न पत्र देर से पहुंचा. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. जिसके कारण परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया. 

नालंदा में 100 का नहीं मिल पाया अंगूठा

नालंदा के बिहारशरीफ के नेशनल उच्च विद्यालय में भी एसटीईटी के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. बायोमेट्रिक सिस्टम से थंब नहीं मिलने पर करीब 100   अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित हो गए. जिसके बाद वह हंगामा करने लगे.