कभी हेमा के गाल जैसे बिहार की सड़कें बनाने पर हुई थी चर्चा, आज कैटरीना कैफ से तुलना

1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Nov 2021 04:08:56 PM IST

कभी हेमा के गाल जैसे बिहार की सड़कें बनाने पर हुई थी चर्चा, आज कैटरीना कैफ से तुलना

- फ़ोटो

DESK : आपको याद होगा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने हेमा मालिनी की गालों की तरह सड़क बनाने की बात कही थी. उनके उनके बयान पर खूब हंगामा हुआ था. अब राजस्थान से भी ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है. राजस्थान में अशोक गहलोत के मंत्री ने सड़क और कैटरीना कैफ के गाल पर विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा किया है. मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के पंचायती राज राज्य मंत्री राजेंद्र गुढा ने अधिकारी को बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के गालों की तरह सड़क बनाने को कहा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.


आपको बता दें कि राजेंद्र सिंह गुढ़ा को मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिली है. इसके बाद वो अपने विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री जी ने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना. वहीं जब ग्रामीणों ने उनसे सड़क बनाने की पुरानी मांग रखी तो मंत्री जी को कैटरीना कैफ की याद आ गई. राजेंद्र सिंह गुढा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को कहा- मेरे इलाके में कैटरीना कैफ के गाल जैसी सड़कें बननी चाहिए.


बता दें कि अशोक गहलोत के मंत्री के बयान पर सियासी बवाल शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स उनके बयान को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.