काम की तलाश में नागालैंड गए थे बिहार के मजदूर, भीषण सड़क हादसे में चार की हो गई मौत

काम की तलाश में नागालैंड गए थे बिहार के मजदूर, भीषण सड़क हादसे में चार की हो गई मौत

KATIHAR : भीषण सड़क हादसे में बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई है। सभी मजदूर नागालैंड में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के काम में लगे थे। सभी कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बीते शनिवार को सभी मजदूर ऑटो पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित टैंकर ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत है गई, जिसमें चार कटिहार के रहने वाले थे।


बताया जा रहा है कि सभी मजदूर पांच दिन पहले ही कटिहार के कोढ़ा प्रखंड स्थित रज्जीगंज गांव से मजदूरी करने के लिए नागालैंड गए थे। मृतकों की पहचान रघुवंश महतो, पंकज कुमार, संजय कुमार और शिव नंदन कुमार के रूप में हुई है। सभी मृतकों की उम्र 19 से 24 साल के बीच थी। स्थानीय पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।


नागालैंड पुलिस ने हादसे के शिकार हुए सभी मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद सभी शवों को बिहार भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है।