Bihar Politics: पटना में आज एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, इन विधानसभा सीट को लेकर तैयार होगी ख़ास रणनीति Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगी फैक्ट्रियों की भरमार, निवेश और रोजगार के मामले में लगाएगा लंबी छलांग Bihar News: बिहार में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़, प्राचार्य को बनाया बंधक; पुलिस तैनात Bihar Politics: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया ‘जिन्ना की औलाद’ तेजस्वी यादव का समस्तीपुर दौरा, ‘बिहार अधिकार यात्रा’ में दिखेगा जनसैलाब; इस प्लान से बढ़ेगी नीतीश की टेंशन Bihar News: बिहार में ड्राइवरों को हाइवे किनारे मिलेगी ये तमाम सुविधाएं, परिवहन विभाग का निर्देश जारी India First Malaria Vaccine: मलेरिया से बचाव के लिए भारत ने बनाई पहली वैक्सीन, जानिए… कितना है असरदार? Bihar News: त्योहारों में बिहार से दिल्ली के लिए चलेंगी 5 दर्जन से अधिक बसें, कितना होगा किराया और कितना लगेगा समय? जानिए सब.. Bihar News: अब बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, इस दिन से उड़ानें शुरू; जानिए कब से कर सकते हैं बुकिंग? Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
1st Bihar Published by: Updated Mon, 25 Jan 2021 12:53:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद किया. कला संस्कृति, इनोवेशन, शिक्षा, समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए इस साल 32 बच्चों को चुना गया है. जिनसे आज पीएम ने संवाद किया.
इस दौरान कोरोना काल में अपने बीमार पिता को लेकर सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करने वाली दरभंगा की ज्योति को पीएम से बात करने का मौका नहीं मिला. समय की कमी के कराण पीएम मोदी कुछ ही बच्चों से बात कर पाए जिससे दूसरे बच्चों को निराशा हुआ.
दरअसल पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के सभी विजेताओं से बात करने वाले थे. प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल संवाद के लिए दरभंगा जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी और ज्योति भी पीएम से संवाद करने को लेकर बेहद खुश थी लेकिन समय की कमी के कारण पीएम कुछ ही बच्चों से संवाद कर पाए.
बता दें कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जो छोटी सी उम्र में किसी भी क्षेत्र में अपना परचम फहराते हैं. इस बार कला संस्कृति के क्षेत्र में 7 बच्चों, इनोवेशन के क्षेत्र में 9 बच्चों, शिक्षा के क्षेत्र में 5 बच्चों, खेल की कैटेगरी में 7 बच्चों और बहादुरी के लिए 3 बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा. लेकिन बिहार की रहने वाली ज्योति को साहस के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है. ज्योति एक मिसालल तो है लेकिन इसके साथ ही उसने सिस्टम को तमाचा मारा था. कोरोना काल में ज्योति अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से दरभंगा साइकिल से लेकर आई थी. इसके बाद वह एकाएक सुर्खियों में आई और अब देशभर में उन्हें साइकिल गर्ल के तौर पर जाना जाता है. इस बहादुरी के लिए ज्योति को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से नवाजा जाएगा.
आज बच्चों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि "प्यारे बच्चों, आपने जो काम किया है, आपको जो पुरस्कार मिला है, वो इसलिए भी खास है कि आपने ये सब कोरोना काल में किया है. इतनी कम उम्र में आपके द्वारा किए काम हैरान करने वाले हैं. कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है. लेकिन एक बात मैंने नोट की है कि देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है. साबुन से 20 सेकेंड हाथ धुलना हो ये बात बच्चों ने सबसे पहले पकड़ी.आपको इस सफलता की खुशी में खो नहीं जाना है. जब आप यहां से जाएंगे तो लोग आपकी खूब तारीख करेंगे. लेकिन आपको ध्यान रखना है कि ये तारीफ आपके कर्म के कारण है. तारीफ में भटककर यदि आप रुक गए तो ये तारीफ आपके लिए बाधा बन सकती है.'