VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले में भीषण चोरी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। बदमाशों ने धनलक्ष्मी ज्वेलरी शॉप को निशाना बना 40 लाख के जेवरात और 97 हजार रूपया कैश की चोरी कर ली। सीसीसीटी में 5 बदमाशों की करतूत कैद हो गयी है लेकिन गमछा से चेहरा ढके रहने के कारण इन बदमाशों की पहचान करने में दिक्कत आ रही है।
चोरी की भीषण घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के चौकासन बाजार की है जहां अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने दुकान में रखे 800 ग्राम सोना और 17 किलो चांदी पर हाथ साफ किया वही काउंटर में रखे 97 हजार कैश भी लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। मिली जानकारी के अनुसार धनलक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक सोनू जायसवाल दुकान के ठीक ऊपर परिवार के साथ रहते हैं रात के 12 बजे इतनी बड़ी चोरी हो गयी लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
ज्वेलरी शॉप के मालिक का कहना है कि इलाके में पुलिस की गश्ती नहीं होती है जिसके कारण यह घटना हुई है। यदि गश्ती होती तो चोर इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं देते। भीषण चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का कहना था कि जिस दुकान में चोरी हुई है उसके मालिक की तरफ से अभी तक किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है। जिसके कारण यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर कितने की चोरी हुई है। पुलिस पीड़ित के आवेदन का इंतजार कर रही है। आवेदन के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।