RANCHI: उत्तराखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाया गया है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की सिफारिश को मानते हुए राष्ट्रपति ने इसकी मंजूरी दे दी है।
जस्टिस संजय कुमार मिश्रा मूल रूप से ओडिसा के रहने वाले है। अपनी स्कूली पढ़ाई उन्होंने टिकरा अपर प्राइमरी स्कूल में की थी। 1977 में पृथ्वी राज हाई स्कूल बोलांगीर से हायर सेकेंडी सर्टिफिकेट परीक्षा पास की। 1982 में बोलांगीर के राजेंद्र कॉलेज से बीकॉम और 1984 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एमकॉम किया।
जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने इसके बाद 1987 में दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय से एलएलबी किया। 1988 में वो वकालत के पेश में आये। 2009 में संजय कुमार मिश्रा ओडिशा उच्च न्यायालय में न्याधीश बने।