जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां जूनियर डॉक्टरों और सरकार के बीच चल रही वार्ता सफल हो गई है। स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव से बातचीत और उनसे मिले आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टर काम पर लौट गए हैं. 

स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव से मिले आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है। सरकार ने जूनियर डॉक्टरों की मांगों पर विचार के लिए 7 अक्टूबर तक का समय दिया है। जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की थी।

आपको बता दें कि जूनियर डॉक्टरों ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर आज से राज्य भर में इमरजेंसी सहित अन्य तरह की सेवाएं ठप कर दी थी। इस मामले में तुरंत पहल करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जूनियर डॉक्टरों के साथ वार्ता की और उनके आश्वासन पर जूनियर डॉक्टर काम पर लौटने को तैयार हुए हैं।