DESK : बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से है जहां रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी मांग को लेकर जारी हड़ताल रोक दिया है. आपको बता दें कि सभी जूनियर डॉक्टर नीट-PG की काउंसलिंग की मांग को लेकर हड़ताल पर थें. मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात के बाद FORDA ने फिलहाल हड़ताल ख़त्म करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने एक हफ्ते के लिए अपनी हड़ताल को रोक दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने यह फैसला लिया है.
आपको बता दें कि कल से राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए थे. काउंसलिंग और बहाली नहीं होने से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने सभी कामों को छोड़कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया था. ओपीडी और वार्ड में सेवा देने का काम उन्होंने ठप कर दिया था. उन्होंने बैनर पोस्टर लेकर ओपीडी के बाहर प्रदर्शन भी किया था. ऐसे में अब यह उम्मीद की जा रही है कि पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर भी अपने हड़ताल को ख़त्म कर वापस अपने काम पर लौटेंगे.