JSSC ने शुरू की भर्ती प्रक्रिया: नियोजन नीति के विरोध के बीच निकली बंपर बहाली, इस दिन से पहले करें आवेदन

JSSC ने शुरू की भर्ती प्रक्रिया: नियोजन नीति के विरोध के बीच निकली बंपर बहाली, इस दिन से पहले करें आवेदन

RANCHI:  नियोजन नीति के विरोध के बीच झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन आयोग की वेबसाइट  www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है. जहां आप लॉग इन करके आवेदन कर सकते है. 


आपको बता दे कि आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक कनीय अभियंता पेयजल और स्वच्छता विभाग के लिए 26, कनीय अभियंता (असैनिक) पेयजल व स्वच्छता विभाग के लिए 223, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के लिए 55, पाइप लाइन इंस्पेक्टर के लिए 16, कनीय अभियंता विद्युत नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए 46, कनीय अभियंता असैनिक नगर विकास व आवास विभाग के लिए 188, कनीय अभियंता नगर विकास व आवास विभाग के लिए 51, कनीय अभियंता जल संसाधन विभाग के लिए 400, कनीय अभियंता जल संसाधन विभाग के लिए 30, कनीय अभियंता (असैनिक) पथ निर्माण विभाग के लिए 457, मोटरयान निरीक्षक के लिए 44, कनीय अभियंता कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के लिए 11, कनीय अभियंता ऊर्जा विभाग के लिए 04 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इसके तहत ऑनलाइन के जरिए से आवेदन 25 मई से 24 जून तक लिए जाएंगे.


इस आवेदन के लिए 26 जून की आधी रात तक परीक्षा शुल्क भुगतान और फोटो के साथ हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 28 जून की आधी रात रात्रि तक आयोग के द्वारा लिंक जारी रहेगा. और वही 29 जून से 1 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में कैंडिडेट का नाम जन्म तिथि, ईमेल और मोबाइल संख्या को छोड़कर किसी भी अशुद्धि को संशोधित करने के लिए लिंक आयोग के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.