बिहार में सड़क हादसे में मौत के बाद भारी बवाल : गुस्साए लोगों ने हाईवा को लगाई आग : भीड़ ने पुलिस और मीडियाकर्मियों पर बोला हमला

बिहार में सड़क हादसे में मौत के बाद भारी बवाल : गुस्साए लोगों ने हाईवा को लगाई आग : भीड़ ने पुलिस और मीडियाकर्मियों पर बोला हमला

JAMUI : इस वक्त की बड़ी खबर जमुई से आ रही है, जहां सड़क हादसे में एक शख्स की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने भारी बवाल कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने उस हाईवा को भी आग के हवाले कर दिया जिसके ठोकर से शख्स की मौत हुई है भीड़ ने सड़क पर उतर कर जमकर उपद्रव मचाया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और मीडियाकर्मियों को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। भीड़ ने पुलिस टीम और मीडियाकर्मियों पर भी हमला बोल दिया है। 


दरअसल, जमुई के झाझा थानाक्षेत्र के सती घाट गैस गोदाम के पास एक तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवा में आग लगा दी और जमकर हंगामा मचाया।


उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद झाझा पुलिस मौके पर पहुंची, तभी गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। मृतक की पहचान बलियाडीह पंचायत के टहवा गांव निवासी नियाज अंसारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक नियाज अंसारी झाझा थाने का निजी वाहन चालक था। वहीं कवरेज करने के दौरान आक्रोशित भीड़ में मीडियाकर्मियों के साथ भी हाथापाई भी की है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।