नीतीश का बीजेपी के साथ शह-मात का खेल शुरू: दिल्ली की बैठक में विशेष राज्य के दर्जे और आरक्षण को नौंवी अनुसूची में शामिल करने की मांग

नीतीश का बीजेपी के साथ शह-मात का खेल शुरू: दिल्ली की बैठक में विशेष राज्य के दर्जे और आरक्षण को नौंवी अनुसूची में शामिल करने की मांग

DELHI : सियासी पलटी मारने के माहिर नीतीश कुमार ने अब बीजेपी के साथ शह-मात का खेल शुरू कर दिया है दिल्ली में आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हो रही है इस बैठक में पार्टी ने दो प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है दोनों ऐसे प्रस्ताव हैं, जिन्हें मानना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए मुमकिन नहीं है


आरक्षण को नौंवी अनुसूची में शामिल करे केंद्र

दिल्ली में जेडीयू ने लोकसभा चुनाव की समीक्षा और अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलायी है लेकिन उसमें ऐसे प्रस्ताव पारित किये गये हैं जो केंद्र सरकार के लिए गले की हड्डी बन सकते हैं जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा गया है कि बिहार में आरक्षण का दायरा 50 परसेंट से बढ़ाकर 65 परसेंट करने का सरकार का फैसला पूरी तरह से सही है लेकिन कोर्ट ने उस फैसले को निरस्त कर दिया है ऐसे में जेडीयू की ओर से केंद्र सरकार से मांग की गयी कि वह बिहार में 65 परसेंट आरक्षण के फैसले को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करे ताकि कोर्ट उसमें दखलअंदाजी नहीं कर सके


बिहार को विशेष राज्य या विशेष पैकेज मिले

जेडीयू कार्यसमिति की बैठक में एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे का सुर छेड़ा गया है नीतीश कुमार की ओर से केंद्र सरकार से मांग की गयी है कि वह बिहार को या तो विशेष राज्य का दर्जा दे या फिर विशेष पैकेज दे पार्टी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए इसकी जरूरत है जेडीयू का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलकर विशेष राज्य का दर्जा और पैकेज की मांग करेगा


नीतीश ने अपनी इस मांग से भी केंद्र सरकार को मुसीबत में डाल दिया है 2013 में ही केंद्र की मनमोहन सरकार के समय रघुराम राजन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर किसी भी राज्य को विशेष दर्जा देने का प्रावधान खत्म कर दिया गया था वहीं, नरेंद्र मोदी ने 2015 में बिहार को सवा लाख करोड़ का विशेष पैकेज देने का एलान किया था बीजेपी 2015 के बाद से ही लगातार यह कहती रही है कि केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष पैकेज दे दिया है लेकिन जेडीयू किसी तरह का विशेष पैकेज मिलने की बात से इनकार करती रही है अब एक बाऱ फिर इस मसले पर जेडीयू और बीजेपी के बीच विवाद बढ़ सकता है


वैसे जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव के जरिये लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए नीतीश कुमार को बधाई दी गयी है  देश में एनडीए की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी गयी है जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपनी पूरी आस्था जतायी है


2025 में नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव

जेडीयू ने क्लीयर कर दिया है कि बिहार में 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा नीतीश के अलावा कोई दूसरा नेता मंजूर नहीं है वर्ष 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी नीतीश के नाम पर ही जनता के बीच जाने का संकल्प लिया गया है


झारखंड चुनाव लड़ेगी जेडीयू

पार्टी ने फैसला किया है कि वर्ष 2024 में होने वाले झारखंड चुनाव में जदयू पूरी मजबूती के साथ अपने उम्मीदवार उतारेगी पार्टी बीजेपी से तालमेल करने की कोशिश करेगी लेकिन अगर गठबंधन नहीं हो पाया तो अपने दम पर मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू करने का फैसला लिया गया है बिहार में वर्ष 2025 के चुनाव के लिए अभी से ही काम शुरू करने पर भी विचार हुआ जेडीयू की बैठक में संगठन से जुड़े प्रस्ताव में पार्टी के केंद्र और राज्य सरकार में मंत्रियों को कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए रखने के लिए कहा गया है जहां भी मंत्रियों का कार्यक्रम होगा वहां बूथ स्तर पर उसकी जानकारी कार्यकर्ताओं तक पहुंचायी जायेगी बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का भी संकल्प लिया गया है