1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 29 Jun 2024 08:25:06 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के मधुबनी में एक और पुल ने जल समाधि ले ली। दो दिन पहले ही पुल के गार्टर की ढलाई हुई थी। इसी बीच पानी का टेज बहाव आने के कारण गार्टर से सपोर्ट हट गया और वह धराशायी हो गया। इस मामले में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बता दें कि पिछले 10 दिनों में बिहार के अंदर पुल गिरने का यह 5वां वाकया पेश आया है। इसके बाद अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल 𝟓 पुल ही गिरे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 𝟔 दलों वाली डबल इंजनधारी 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहारवासियों को 𝟗 दिन में 𝟓 पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमयी उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है।
इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग “भ्रष्टाचार” न कह कर “शिष्टाचार” कह रहे हैं।
विपक्षियों को भ्रष्टाचार का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर-𝟏 विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुँह क्यों नहीं खोलते? पुलों के जलसमाधि लेने पर विपक्षी नेता इस्तीफ़ा दें।