नड्डा ने मिशन 2020 के लिए दिया टास्क, विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बने बीजेपी

नड्डा ने मिशन 2020 के लिए दिया टास्क, विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बने बीजेपी

PATNA : एक दिवसीय दौरे पर आए बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी को मिशन 2020 के लिए टास्क दिया है। जेपी नड्डा ने आज प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के दौरान यह यह टास्क दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी सदन में सबसे बड़ी पार्टी बने। 

प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, विधान पार्षदों, जिलाध्यक्षों, जिला सदस्यता प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए जेपी नड्डा ने मिशन 2020 का होमवर्क दे दिया। नड्डा ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि भले ही हम एनडीए के बाकी घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन हमारा लक्ष्य यह होना चाहिए कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सदन के अंदर सबसे बड़ी पार्टी बने।

 

जेपी नड्डा ने इसके अलावे राजकीय अतिथिशाला में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ अलग से भी बैठक की। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, नित्यानंद राय, सुशील मोदी, भूपेंद्र यादव, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, सीपी ठाकुर, राधा मोहन सिंह, प्रेम कुमार, अश्विनी चौबे सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे। बीजेपी ने मिशन 2020 के लिए जो रणनीति तैयार की है उसके मुताबिक पार्टी हर हाल में सबसे बड़े दल के तौर पर विधानसभा चुनाव के बाद उभारना चाहती है।