DESK: अब तब्लीगी जमातियों के बारे में जानकारी देने वाले लोगों को इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा. यह इनाम यूपी के जौनपुर जिला में रखा गया है.
5100 रुपए मिलेगा इनाम
इसको लेकर जौनपुर डीएम ने तब्लीगी जमातियों के बारे में सूचना देने वाले लोगों को 5100 रुपए देने का एलान किया है. डीएम ने कहा कि सूचना देने वाले लोगों का नाम और मोबाइल नंबर को गुप्त रखा जाएगा. इससे पहले आजमगढ़ के एसपी ने भी तब्लीगी जमातियों के बारे में सूचना देने वालों के लिए 5 हजार रुपए का इनाम रखा था.
यूपी में जमातियों के संक्रमण का आधा केस इनसे जुड़े हुए
यूपी में कोरोना संक्रमण का कुल करीब 936 आया है. जिसमें 570 सिर्फ तब्लीगी जमात के है. ऐसे में तब्लीगी जमातियों को पकड़े और उनके कोरोना टेस्ट को लेकर प्रशासन सजग है. लेकिन जमात जुड़े लोग इससे बच रहे हैं और छिप रहे है. जब सूचना मिल रही है कि किसी जगह पर जमाती है तो वहां पर मेडिकल टीम और पुलिस जा रही है तो उनपर हमला किया जा रहा है. बता दें कि तब्लीगी जमात के कारण 23 राज्यों में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है.