JMM नेता पप्पी सिंह अरेस्ट, CRPF जवान की पत्नी को अगवा करने का है आरोप

JMM नेता पप्पी सिंह अरेस्ट, CRPF जवान की पत्नी को अगवा करने का है आरोप

GIRIDIH: खबर झारखंड के गिरिडीह से आ रही है, जहां पुलिस ने लखनऊ में तैनात सीआरपीएफ जवान अमित कुमार सिंह की पत्नी को अगवा करने के मामले में जेएमएम नेता पप्पी सिंह को पाकुड़ से गिरफ्तार कर लिया है। पाकुड़ से लेकर गिरिडीह पहुंची पुलिस पप्पी सिंह से इस मामले में पूछताछ कर रही है।


 दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह-सिरसिया निवासी सीआरपीएफ जवान अमित कुमार सिंह ने थाने में जेएमएम नेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 25 दिसंबर की शाम करीब साढ़े 5 बजे सीआरपीएफ जवान की पत्नी घर से निकली और वापस नहीं लौटी, महिला के साथ उनके बच्चे भी थे। सीआरपीएफ जवान ने जेएमएम नेता पप्पी सिंह पर आरोप लगाया है कि उसने ही शादी की नीयत से उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया और घर से 15 लाख रूपये के जेवरात भी पप्पी सिंह अपने साथ ले गया है।


 जवान की शिकायत पर एसपी दीपक शर्मा ने एक्शन लेते हुए एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई होते हुए पप्पी सिंह को पाकुड़ से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार जेएमएम नेता से कड़ी पूछताछ कर रही है।