PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज राहुल गांधी,तेजस्वी यादव और चिराग पासवान को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा कि तीनों युवराज हैं और समय आने पर तीनों हनीमून मनाने निकल जाते हैं.
मांझी का हमला
दरअसल जीतन राम मांझी से तेजस्वी यादव के बिहार की सियासत से गायब रहने का सवाल पूछा गया था. मांझी बोले-जब पिछला लोकसभा चुनाव हुआ था तो मैं महागठबंधन का हिस्सा था. लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी तेजस्वी यादव गायब हो गये थे. तब मैंने कहा था कि तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव या जीतन राम मांझी नहीं हो सकते. तब लोगों ने उनके बयान पर बहुत आपत्ति जतायी थी. अब फिर से तेजस्वी यादव गायब हैं.
मांझी ने कहा कि जब जब बिहार या देश में कोई बड़ी बात होती है, तेजस्वी यादव गायब हो जाते हैं. बिहार में बाढ़ का मामला हो या चमकी बुखार का, तेजस्वी यादव नजर नहीं आये. अभी किसान आंदोलन का मामला है तो फिर तेजस्वी यादव गायब हैं. कहा जा रहा है कि वे दिल्ली में हैं. वे दिल्ली में कौन सा काम कर रहे हैं. ये बताना चाहिये. तेजस्वी बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं उन्हें बिहार में रहकर राजनीति करना चाहिये.
तेजस्वी पर बोल रहे जीतन राम मांझी की जुबान बहकी और वे बोले “हम कह सकते हैं कि हिन्दुस्तान के..बिहार के....तीनों जो युवराज हैं. चाहे राहुल गांधी हों, चाहे हमारे चिराग पासवान हों या तेजस्वी जी हों..समय आने पर तीनों अपना हनीमून मनाने निकल जाते हैं”
वैसे ये पहली दफे नहीं है जब जीतन राम मांझी की जुबान बहकी है. वे अपने बयानों के लिए लगातार चर्चे में रहते आये हैं. हालांकि बयान देने के बाद फिर तुरंत पलट जाना भी उनकी खास अदा रही है.