MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के बोचहां के एनएच-57 पर एतवारपुर फ्लाइओवर के पास की है, जहां अपराधियों ने जिला पार्षद मो. असलम अंसारी पर हत्या की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस हमले में जिला पार्षद बाल-बाल बच गए.
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिला पार्षद असलम अंसारी बाइक पर सवार होकर सोमवार की रात घर लौट रहे थे, तभी एतवारपुर फ्लाइओवर के पास बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की , अपने उपर हमला होते देख जिला पार्षद ने बाइक की स्पीड़ बढ़ा दी और भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंच गए, जिसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए दरभंगा की तरफ फरार हो गए.
हालांकि इस हमले में जिला पार्षद की जान बाल-बाल बच गई. घर पहुंच जिला पार्षद ने इसकी जानकारी पुलिस और एसएसपी को दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.