DESK : जीजा और साली का रिश्ता है यूं तो मजाक से भरा होता है लेकिन जीजा की गलत हरकतों से परेशान एक साली ने इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकाई है। जीजा के अश्लील मैसेज से परेशान साली ने तंग आकर खुदकुशी कर ली है। मामला राजस्थान के भरतपुर जिले का है जहां साली ने फांसी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली।
पूरा मामला भरतपुर के अटलबंद थाना इलाके का है। यहां एक महिला के खुदकुशी की वारदात सामने आई है। पुलिस की छानबीन शुरू हुई तो हैरत वाला घटनाक्रम सामने आया। 25 साल की जिस महिला ने खुदकुशी की वह दरअसल अपने जीजा से परेशान थी। मृतका ने जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसमें अपने जीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड से पहले छोड़े गए नोट में उसने लिखा है कि उसके जीजा की तरफ से अक्सर मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे जाते थे। जीजा लगातार अपनी साली के साथ गलत संबंध बनाने का दबाव बना रहा था जिससे तंग आकर साली ने खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि मैसेज के जरिए अवैध संबंध बनाने के लिए जीजा की तरफ से धमकी दी गई। पप्पू नाम के इस शख्स पर अपनी साली को परेशान करने का आरोप लगा है। मृतका की शादी इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले एक शख्स के साथ 3 साल पहले हुई थी। उसकी एक साल की बेटी भी है लेकिन वह लगातार अपने जीजा की हरकतों से परेशान थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और आगे की जांच में जुट गई है।