RANCHI: झारखंड में आज विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झारनियोजन पोर्टल का मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शुभारंभ करेंगे. बता दें श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल के जरिए से सरकार नियोक्ता एवं रोजगार ढूंढ रहे कैंडिडेट को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रही है.
इस पोर्टल पर नियोक्ता अपने व्यवसाय और उससे संबंधित मानव बल के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं. साथ ही आवश्यक मानव बल के लिए रिक्तियां भी निकाल सकेंगे. साथ ही रोजगार के लिए कैंडिडेट खुद को रजिस्टर कर अपना आवेदन भी भर सकेंगे.
इसके साथ ही सरकार की अपेक्षा है कि राज्य के युवाओं के लिए सभी नियोक्ताओं से वे राज्य के प्रति अपने सामाजिक और नैतिक जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए स्वेच्छा से झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र के रोजगार में 75% स्थानीय भागीदारी देने के लिए झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय कैंडिडेट का नियोजन अधिनियम 2021 का अनुपालन करें.