RANCHI: झारखंड विधानसभा बजट का आज दूसरा दिन है. बता दे वहीं पहले दिन सदन की कार्यवाही की शुरूआत राज्यपाल के संबोधन से शुरू की गई थी. लेकिन शोक प्रकास के बाद कार्यवाही को मंगलवार को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. आज दूसरे दिन 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो गई. इसी दौरान झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम अनोखे अंदाज में सदन पहुंचे.
बता दें कांवर लेकर विधानसभा पहुंचे लोबिन हेंब्रम ने CNT, SPT और पेशा एक्ट समेत स्थानीय और नियोजन नीति अब तक लागू नहीं होने पर विरोध जताया. साथ ही सदन के बाहर विपक्ष भी जमकर नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार को घेरा. अलग अंदाज में सदन पहुंचे झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि एसपीटी और सीएनटी एक्ट राज्य के आदिवासी-मूलवासियों का सुरक्षा कवच है. इसके बाद भी ना ही इसे पूर्णरुपेण लागू किया गया और ना ही पेशा एक्ट को धरातल पर उतारा गया.
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार इसे धरातल पर नहीं उतार रहा है. यही कारण है कि आज राज्य में आदिवासी-मूलवासियों की जमीन लूटी जा रही है.