DHANBAD: खबर धनबाद से आ रही है, जहां नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान जेसीबी का ड्राइवर जान बचाकर मौके से फरार हो गया। निर्माण कंपनी से लेवी की मांग को लेकर वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है। घटना तोपचांची थाना क्षेत्र के बेलमी की है।
बताया जा रहा है कि गणेशपुर से बेलमी तक सड़क निर्माण करा रही कंपनी का जेसीबी निर्माण कार्य में लगा हुआ था। सड़क निर्माण का काम चल ही रहा था, तभी हथियारों से लैस होकर नक्सली वहां पहुंच गए और जेसीबी मशीन को आग लगा दी। देखते ही देखते जेसीबी जलकर पूरी तरह से राख हो गई। वारदात को अंजाम देकर नक्सली मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। कहा जा रहा है कि निर्माण कंपनी के ठेकेदार से नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी और लेवी के पैसे नहीं देने पर जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद सड़क निर्माण में लगे मजदूर और अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।