झारखंड : प्रतिमा विसर्जन का दौरान डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत; इलाके में मची हाहाकार

झारखंड : प्रतिमा विसर्जन का दौरान डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत; इलाके में मची हाहाकार

JAMSEDHPUR : झारखंड के अंदर सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से ही लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमशेदपुर से निकलकर सामने आ रहा। जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक ट्रक ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को कुचल डाला है। जिसमें दो की मौत हो गई है।


मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान जमशेदपुर में मंगलवार (24 अक्टूबर) को बड़ा हादसा हो गया। जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया। कई लोग ट्रक के नीचे फंस गए। लोग इधर-उधर भागने लगे।


बताया जा रहा है कि, घटना के बाद बिष्टुपुर के पास स्थित बेलीबोधनवाला घाट पर चीख-पुकार मच गई। दरअसल, एक ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे की तरफ ढलान पर लुढ़क गया, जो घाट की तरफ है। डेढ़ दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए।


इधर, इस घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। फिलहाल लोगों को समझा बूझकर शांत करवाया जा रहा है।