Road Accident: भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत, बाइक सवार नशेड़ी युवक ने कई लोगों को रौंदा

Road Accident: भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत, बाइक सवार नशेड़ी युवक ने कई लोगों को रौंदा

Road Accident: सिमडेगा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सभी लोग सड़क किनारे खड़े थे, तभी नशे में धुत बाइक सवार ने एक के बाद एक कई लोगों को रौंद डाला। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।


जानकारी के मुताबिक, बोलबा थाना क्षेत्र के मालसाडा वन दुर्गा के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कर्रामुंडा बिरंगा टोली निवासी गुलशन कुमार और कोमल डुंगडुंग सड़क के किनारे खड़े थे, तभी ओडिशा के टांगरगांव निवासी प्रिंस लकड़ा और विशाल डुंगडुंग शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंचे और सड़क किनारे खड़े दोनों लोगों को रौंद डाला।


इस हादसे के बाद बाइक सवार दोनों युवक भी सड़क पर जा गिरे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को गंभीर हालत मे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन मे जुट गई है।