SITAMARHI: प्रगति यात्रा के पहले चरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) विभिन्न जिलों का दौरा कर सौगातों की बारिश कर रहे हैं। सीतामढ़ी पहुंचे मुख्यमंत्री ने वर्षो से बंद पड़ी रीगा चीनी मिल(Riga sugar mill) का उद्घाटन किया। चीनी मिल के उद्घाटन से क्षेत्र के गन्ना किसानों में खुशी की लहर है और उनका मानना है कि चीनी मिल के चालू होने के बाद अब उनके अच्छे दिन लौट आएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रीगा चीनी मिल के उद्घाटन को जिले के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी का एक महत्वपूर्ण दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया और नौका विहार का उद्घाटन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बंद पड़े रीगा चीनी मिल का भी उद्घाटन किया। इस चीनी मिल के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर तो मिलेंगे ही साथ ही साथ क्षेत्र के गन्ना किसानों के भी दिन बहुरेंगे।
इस दौरान सीएम ने समाहरणालय में एक समीक्षा बैठक भी की। जिसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद और विधायकों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। सीएम ने विकास कार्यों को गति देने और स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कई मंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।