झारखंड : नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों का हल्ला बोल, कल करेंगे विधानसभा का घेराव

झारखंड : नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों का हल्ला बोल, कल करेंगे विधानसभा का घेराव

RANCHI: इन दिनों झारखंड में नियोजन नीति पर काफी गहमा गहमी देखी जा रही है. राज्य की सियासत के साथ-साथ छात्र भी उग्र है.  60-40 आधारित नियोजन नीति के विषय पर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने अपना विरोध जताया है. बता दें गुरुवार 23 मार्च को विधानसभा घेराव की घोषणा की है. 


उम्मीद जताया जा रहा है कि भारी संख्या में छात्र विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहेंगे और झारखंड में वर्तमान नियोजन नीति का विरोध करेंगे. आपको बता दें यह आंदोलन पहले ही होने वाला था लेकिन उसे मंत्री आलमगीर आलम से बात करने के बाद स्थगित कर दिया गया था. इस बात की जानकारी छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो ने पहले प्रेस वार्ता कर दी थी कि उनका इस मामले पर विरोध 20 मार्च को विधानसभा घेराव कर होना था. जो स्थानांतरित होकर मुख्यमंत्री आवास घेराव में बदला तो प्रशासन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए अधिक जवानों को रांची बुलाया था.


अब बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से स्वीकार्य जवाब नहीं मिलने के वजह छात्रों ने आंदोलन करने की घोषणा की है और गुरुवार को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम तय किया है.