झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आज 5 हार्डकोर माओवादी करेंगे सरेंडर

 झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आज 5 हार्डकोर माओवादी करेंगे सरेंडर

RANCHI: झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां एक साथ पांच हार्डकोर भाकपा माओवादियों ने हथियार डाल दिया है और आज सभी सरेंडर करने वाले है. इनमें से 4 नक्सली इनामी है.


बता दें  रांची स्थित IG अभियान अमोल वेणुकांत होमकर के ऑफिस में आज सभी का विधिवत आत्मसमर्पण होना है. पांच माओवादियों में 10 लाख के इनामी सब जोनल कमांडर अमरजीत यादव, 5 लाख का इनामी सब जोनल कमांडर सहदेव यादव, सब जोनल कमांडर नीलू यादव, सब जोनल कमांडर संतोष भुइयां एंव दस्ता सदस्य अशोक बैगा का नाम शामिल है. संगठन को इन सभी माओवादियों के सरेंडर करने से बहुत बड़ा झटका लगा है.


लगातार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को सफलता मिल रही है. ;लगभग डेढ़ माह पूर्व चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में 25 लाख के ईनामी सैक सदस्य गौतम पासवान और चार्लीस समेत पांच नक्सली एनकाउंटर में मारे गये थे. पुलिस और सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई के बाद से माओवादियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच तमाम प्रभावित जिलों के पुलिस कप्तान सरेंडर नीति का हवाला देकर कुख्यात माओवादियों को मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में भी पहल कर रहे हैं.