PALAMU: खबर झारखंड के पलामू से आ रही है, जहां एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल की हैवानियत सामने आई है। आरोपी प्रिंसिपल ने प्राइमरी क्लास के करीब 50 बच्चो को लाइन में खड़ा कर उनके ऊपर ताबड़तोड़ छड़ी बरसाई। पिटाई के कारण बच्चों की पीठ पर छड़ी के गहरे निशान उभर आए। बच्चों के माता-पिता ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने से की है। घटना मेदिनीनगर सदर ब्लॉक के लहलहे पंचायत के बारी मोड स्थित भोगू गांवकी है।
दरअसल, सावन की अंतिम सोमवारी के दिन गांव में कलश यात्रा निकाली गई थी। इस कलश यात्रा में शामिल होने के कारण करीब 50 बच्चे स्कूल नहीं गए थे। मंगलवार को जैसे ही बच्चे स्कूल पहुंचे प्रिंसिपल का कहर उनके ऊपर टूट पड़ा। प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को लाइन में खड़ा किया और उनके ऊपर ताबड़तोड़ छड़ी बरसाने लगा। पिटाई के कारण कई बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए।
इस दौरान आरोपी प्रिंसिपल ने बच्चों को चेतावनी दी कि अगर ये बात उन्होंने अपने माता-पिता से की तो उसका अंजाम बुरा होगा। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे जब घर पहुंचे तो उनकी हालत देखकर परिजनों जब पूछताछ की तो बच्चों ने उन्हें सारी बात बता दी। प्रिंसिपल की हैवानियत देख बच्चों के परिजन आक्रोशित हो गए और सतबरवा थाने पहुंचकर आरोपी प्रिंसिपल चंदन कुमार शर्मा की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी शिक्षक को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई।