झारखंड में बड़े कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड, इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप

झारखंड में बड़े कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड, इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप

DUMKA: बड़ी खबर झारखंड के दुमका से आ रही है, जहां एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। LIC कॉलोनी मोहल्ले स्थित कारोबारी योगेंद्र तिवारी के मैहर गार्डन होटल में आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। देर रात से ही IT की टीम होटल के कागजातों को खंगाल रही है।


7 सदस्यीय टीम होटल मेहर गार्डन के कंप्यूटर के डेटा का भी जांच कर रही है। टैक्स चोरी के मामले में आयकर की टीम छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने होटल के कंप्यूटर को अपने कब्जे में ले लिया है। आयकर विभाग की टीम कंप्यूटर का डाटा खंगाले के लिए एक्सपर्ट्स की मदद ले रही है।


देवघर और धनबाद से दुमका पहुंची टीम लगातार होटल की जांच कर रही है। होटल में सभी कर्मचारियों को बाहर जाने से मना किया गया है और किसी को भी होटल के अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं है। योगेंद्र तिवारी दुमका के बड़े करोबारी के रूप में जाने जाते हैं। योगेंद्र तिवारी होटल, शराब, शोरूम के साथ साथ ठेकेदारी के कारोबार से भी जुड़े हैं।