Jharkhand: बुजुर्ग ने दुकान में आग लगाकर चलता बना, वक्त रहते पहुंची रांची पुलिस, CCTV में कैद हुई घटना

Jharkhand: बुजुर्ग ने दुकान में आग लगाकर चलता बना, वक्त रहते पहुंची रांची पुलिस, CCTV में कैद हुई घटना

RANCHI: झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार देर रात एके अजीब घटना हुई. यहां डोरंडा थानाक्षेत्र अंतर्गत पत्थर रोड में सुनसान सड़क पर एक बुजुर्ग व्यक्ति चलकर आया और वहां के एक दुकान में आ लगा दी. लेकिन उसके यह कारनामा कैमरे में कैद हो गई.


सीसीटीवी में कैद तस्वीर में देखा जा सकता है कि रात को बुजुर्ग सुनसान सड़क पर पैदल आया. उसके हाथ में कुछ कचरे जैसा दिख रहा था. बुजुर्ग व्यक्ति ने उसे दुकान की गेट के पास रखा और आग लगा दी. आग लगाने के बाद वह आराम से वहां से चला गया.


बुर्जुर्ग के जाने के बाद आग धीरे-धीरे तेज होती जा रही थी. लेकिन उसी वक्त उधर से पीसीआर का गश्ती दल जा रहा था. उनकी नजर आग पर पड़ी तो उन्होंने गाड़ी में मौजूद पानी से आग को बुझाया और दुकान पर लिखे नंबर पर कॉल कर दुकान मालिक को इसकी सूचना दी. 


सूचना पाकर वहां दुकान मालिक और आसपास ए और लोग पहुंचे. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आग लगाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. वह बुजुर्ग व्यक्ति भुईयांटोली का रहने वाला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उसकी मानसिक दशा ठीक नहीं है.