Jharkhand में भी तेजी से बढ़ रहा H3N2 इंफ्लूएंजा का खतरा, कोरोना जैसे हैं लक्षण

Jharkhand में भी तेजी से बढ़ रहा H3N2 इंफ्लूएंजा का खतरा, कोरोना जैसे हैं लक्षण

RANCHI: देश के कई राज्यों में H3N2 इंफ्लूएंजा वायरस की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं. इस बीमारी के लक्षण कोरोना से मिलते जुलते हैं. अब झारखंड में भी एच3एन2 इंफ्लूएंजा फैलने की आशंका है. इसके लक्षण को नजर अंदाज करने वाले लोगों को भरी पड़ सकता है. इस बीमारी से जान जाने तक का खतरा भी है. 


इस जानलेवा बीमारी को लेकर रिम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ संजय ने बताया कि इस बीमारी में लंबी खांसी, सांस फूलने, साथ ही बॉडी में लगातार थकन की शिकायत रहती है. अगर ऐसा कोई भी लक्षण लगे तो तुरंत जांच करना चाहिए. अगर समय पर जांच नहीं करते है तो अंतिम समय पर लोगों को बचा पाना मुश्किल हो जाता है. जिससे जान जाने का खतरा बना रहता है. वही समय पर पता चल जायेगा तो रोगी को बचाना आसान हो जाता है.


डॉ ने बताया कि अगर ऐसा कोई भी लक्षण भी दिखता है तो सबसे पहले इलाज कराए और घर में किसी सदस्य को है लक्षण तो एन-95 मास्क का प्रयोग करें. क्योंकि यह वायरल बीमारी है, सांसों के जरिए भी एक दूसरे में जा सकता है.