GIRIDIH: झारखंड के गिरिडीह में नकली छड़ें बनाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार एचआर सुपर नेक्स्ट टीएमटी सरिया का नाम बदलकर गलत तरीके से एचएम सुपर नेक्स्ट टीएमटी बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है. यह मामला तब सामने आया जब इसकी भनक एचआर सुपर नेक्स्ट टीएमटी कंपनी के अधिकारियों को बाजार के डीलरों और ग्राहकों को हुई.
इस बात की जानकारी जब एचआर सुपर नेक्स्ट TMT बनाने वाली कंपनी शैलपुत्री आयरन एंड स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राकेश कुमार बर्नवाल को हुई तो उन्होंने मुफस्सिल थाना पुलिस से शिकायत कर डुप्लीकेसी कर उनके कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर छड़ बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
वही शिकायत मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस देर रात को इलाके के मोहनपुर स्थित एक फैक्ट्री में रेड करने पहुंची. जहां HM सुपर नेक्स्ट छड़ का बनाया जा रहा था. पुलिस को भारी मात्रा में बना हुआ छड़ भी मिला है, जिसके बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है.
मामले को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मोहनपुर में स्थित एक फैक्ट्री में रेड की है. जहां से भारी मात्रा में छड़ मिला है. फिलहाल मामले की जां की जा रही है. साथ ही ट्रेड मार्क से जुड़े अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है. इस बात के पुष्टि होने के बाद फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई की जाएगी.