सावधान! झारखंड में बढ़ रहा कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में 12 नए मरीज आए सामने

सावधान! झारखंड में बढ़ रहा कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में 12 नए मरीज आए सामने

RANCHI : पूरे देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से तेजी से पांव पसार रहा है. वही झारखंड में भी कोरोना का असर फिर से दिखने लगा है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 12 नये मामले सामने आये हैं.  इससे बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी. विभाग द्वारा बुधवार रात्रि जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये जिनमें से सबसे ज्यादा 5 मामले में लोहरदगा में और पूर्वी सिंहभूम जिले में 3 मामले सामने आये हैं.


जानकारी देते हुए विभाग ने बताया कि आज की तिथि में राज्य में कोरोना संक्रमण के 51 संक्रमित मरीज हैं और  कुल सात जिले कोरोना से प्रभावित हैं. बता दें राज्य में अब तक कुल 442661 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 437278 ने इस संक्रमण को मात दी है. जहां राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 1177 परीक्षण किये गये.