ब्रेकिंग न्यूज़

रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम

Radha Krishna Temple: रांची में बनकर तैयार हुआ राज्य का सबसे बड़ा राधा-कृष्ण मंदिर, 5 जनवरी को होगा उद्घाटन

Radha Krishna Temple: रांची में बनकर तैयार हुआ राज्य का सबसे बड़ा राधा-कृष्ण मंदिर, 5 जनवरी को होगा उद्घाटन

25-Dec-2024 11:18 PM

Radha Krishna Temple: झारखंड की राजधानी रांची के पुंदाग में भगवान श्रीकृष्ण का सबसे बड़ा और भव्य मंदिर बनकर लगभग तैयार हो चुका है। यह मंदिर 5 जनवरी को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए उद्घाटन किया जाएगा। देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु और संत महात्मा इस विशेष मौके पर शामिल होंगे।


मंदिर की खासियत:

मंदिर का निर्माण श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट के द्वारा किया गया है। मंदिर के अंदर लाल, पीले, हरे और नीले कांच से बेहद खूबसूरत कलाकारी की गई है, जो इसे शीशमहल जैसा लुक देती है। मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत काल तक की झांकियां प्रदर्शित की गई हैं। मुख्य द्वार पर भगवान श्रीकृष्ण के गोवर्धन पर्वत उठाने की प्रतिमा स्थापित की गई है।


दिव्यांग और बेसहारा लोगों के लिए विशेष व्यवस्था:

मंदिर के दूसरे तल पर दिव्यांगों और बेसहारा लोगों के लिए घर आश्रम बनाया गया है। इसमें उन दिव्यांगों को रखा जाएगा जो सड़क पर पड़े रहते हैं या अपने परिवार से बिछड़ गए हैं। यहां उनके रहने, खाने-पीने, कपड़े और चिकित्सा का पूरा प्रबंध किया गया है। इसके लिए एक बड़ा किचन भी तैयार किया गया है, जहां तीन समय का भोजन तैयार होगा।


रथ और महाभारत काल का दृश्य:

मंदिर परिसर में 20-25 रथ के पहिए गोल्डन रंग में रंगे गए हैं, जो महाभारत काल के रथों की झलक देते हैं। मंदिर की सफेद रंग की भव्य गुंबद लगभग 2 किलोमीटर दूर से ही दिखाई देती है, जो इसे अद्वितीय बनाती है।


मंदिर निर्माण और विशेष आयोजन:

मंदिर का निर्माण 3500 वर्ग फीट में किया गया है।

इसे बनाने में 2 करोड़ रुपये की लागत आई है।

हर रविवार को मंदिर प्रांगण में भोग का आयोजन होगा।

मंदिर में लिफ्ट की सुविधा भी है, ताकि दिव्यांग और वृद्धजन आसानी से ऊपरी मंजिलों तक पहुंच सकें।

मंदिर प्रांगण में शुद्ध पीने के पानी और आरओ पानी की व्यवस्था भी है।


भव्य उद्घाटन की तैयारी:

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजू अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली के कलाकारों ने इस मंदिर को डिज़ाइन किया है। यह मंदिर न केवल रांची बल्कि पूरे राज्य का सबसे बड़ा राधा-कृष्ण मंदिर होगा। श्रद्धालु 5 जनवरी को भगवान के दर्शन कर इस अद्वितीय मंदिर की सुंदरता का आनंद ले सकेंगे।