1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 17 Jul 2025 05:46:55 PM IST
- फ़ोटो file
Bihar Cabinet Meeting: बीते मंगलवार 15 जुलाई को सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 30 एजेंडों पर सरकार ने अपनी मुहर लगाई थी। इसके साथ ही एक करोड़ नौकरी के प्रस्ताव पर भी सरकार ने मुहर लगा दी थी। चार दिन के भीतर अब सीएम नीतीश कुमार ने 18 जुलाई को फिर से कैबिनेट की बैठक बुला ली है।
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को अब कुछ महीने शेष रह गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगस्त के अंतिम महीने या सितंबर के फर्स्ट विक में चुनावी बिगुल बज सकता है। ऐसे में सीएम नीतीश अपने उन सभी वादों को पूरा करने में लगे हैं, जो उन्होंने बिहार की जनता से किया है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ताबड़तोड़ बड़े फैसले लेकर राज्य की जनता के साथ साथ विपक्ष को चौंका रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों के भीतर मुख्यमंत्री ने कई बड़े फैसले लेते हुए राज्य की जनता पर सौगातों की बौछार की है। मुख्यमंत्री हर उस मुद्दे को गौण करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे विपक्ष चुनावी मुद्दा बनाकर सरकार के खिलाफ मैदान में उतरने की रणनीति बना रहा था। राज्य के एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की घोषणा करने के बाद सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाकर उस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव से पहले राज्य के चौथे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को पूरा करने का ऐलान कर चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत देते हुए घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री में देने का एलान किया है। 18 जुलाई शाम 5 बजे से होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। इसके अलावा कई और बड़े फैसले लेकर सीएम नीतीश राज्य की जनता के साथ साथ विपक्ष को हैरत में डाल सकते हैं।