Bihar Crime News: बिहार में तीन गाड़ियों से 35 लाख की विदेशी शराब जब्त, अनलोडिंग के दौरान अचानक पहुंच गई पुलिस

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में 35 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की। ट्रक, टेंपो और पिकअप से शराब बरामद की गई जबकि कारोबारी फरार हो गए।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 17 Jul 2025 04:46:06 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो reporter

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात बड़ी कार्रवाई की। सिलौत शिव मंदिर के पास छापेमारी कर महंगी विदेशी शराब से लदे एक ट्रक, एक टेंपो और एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया। 


हालांकि, पुलिस को देख शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है। मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सिलौत शिव मंदिर के पास शराब अनलोड की जा रही है। 


इसी आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने मौके पर धावा बोला। तीन वाहनों में लदी भारी मात्रा में महंगी विदेशी शराब जब्त की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। फिलहाल पुलिस फरार हुए तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुट गई है।