RANCHI: झारखंड के नए राज्यपाल ने आज हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह के सामने शपथ ली. शपथ समारोह का आयोजन राजभवन स्थित बिरसा मंडप में किया गया है. इस समारोह में CM हेमंत, राज्य के कई मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है.
राज्य के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के शपथ समारोह में उनकी पत्नी भी मौजूद थी. साथ ही चेन्नई से भी कई लोग कार्यक्रम में पहुंचे हुए है. इस समारोह में वे अपने राज्य के वेशभूषा में दिखे. बता दें 17 फरवरी को ही सीपी राधाकृष्णन झारखंड पहुंचे थे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था.
आपको बता दें सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार BJP के सांसद और तमिलनाडु नारियल बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सीपी राधाकृष्णन ने 16 साल की उम्र में ही RSS का दामन थाम लिया था. जिसके बाद वो लगभग 48 साल तक RSS और जनसंघ से जुड़े रहे. वे तमिलनाडु में BJP के एक मजबूत स्तंभ माने जाते है. उन्हें तमिलनाडु का मोदी भी कहा जाता है.