झारखंड के पूर्व सीएम के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, अपना पक्ष रखने का निर्देश

झारखंड के पूर्व सीएम के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, अपना पक्ष रखने का निर्देश

RANCHI: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ समन जारी किया गया है। रांची सिविल कोर्ट के सीजेएम ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायतवाद पर सीजेएम कोर्ट ने पिछले दिनों संज्ञान लिया था। 


अब हेमंत सोरेन पर इस मामले में मुकदमा चलेगा। IPC की धारा-174 के तहत कोर्ट ने संज्ञान लिया है। बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए 10 बार समन जारी किया था लेकिन सिर्फ दो बार ही ईडी की टीम सीएम आवास जाकर हेमंत सोरेन से पूछताछ कर पाई थी। 


अभी हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में रांची की होटवार जेल में हैं। पिछले सप्ताह ईडी द्वारा दर्ज कराये गए कंप्लेन केस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था और कहा था। ईडी के कई समन के बावजूद हेमंत सोरेन का प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होना समन का उल्लंघन है। इसी मामले में अपना पक्ष रखने के लिए हेमंत सोरेन को कोर्ट ने समन जारी किया है।