ब्रेकिंग न्यूज़

'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र

Panorama star season 7: बॉलीवुड सितारे महिमा चौधरी और तुषार कपूर के परमॉर्मेंस से गुलजार होगी रात, निःशुल्क गेटपास उपलब्ध

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 23 Nov 2024 05:20:42 PM IST

Panorama star season 7: बॉलीवुड सितारे महिमा चौधरी और तुषार कपूर के परमॉर्मेंस से गुलजार होगी रात, निःशुल्क गेटपास उपलब्ध

- फ़ोटो

PURNIYA : 62 दिनों से चल रहा पनोरमा स्टार सीजन 7 के समापन समारोह में आज बॉलीवुड के सितारों की प्रस्तुति होनी है। कार्यक्रम को लेकर पैनोरमा ग्रुप ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके बाद रविवार को समापन समारोह के अंतिम दिन बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस परफॉर्म करने वाले है। पूर्णिया वासियों में भी इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 


पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने बताया कि 24 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर और एक्ट्रेस महिमा चौधरी इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। हास्य कलाकार एहसान कुरैशी और गायक जोड़ी साजिद वाजिद के भी अंतिम दिन प्रस्तुति देंगे। शनिवार को इस आयोजन के दूसरे दिन प्रॉपर्टी फेयर, लोन मेला, घोड़ा रेस, ग्रूमिंग सेशन, सीमांचल मीट, और संध्या में गजल, गया प्रतियोगिता के सेमी फाइनल और नृत्य के शानदार कार्यक्रम ने समा बांध दिया।


सीमांचल मीट में चर्चा 

सीमांचल मीट ने सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्र की चुनौतियों और संभावनाओं पर गहन चर्चा का मंच दिया। इस बैठक में उद्योग पलायन, बेरोजगारी, और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।वक्ताओं में गौतम सिन्हा, सुदर्शन दास, विशेष वर्मा, नंदन झा, दिलीप झा सहित गणमान्य व्यक्तियों ने क्षेत्रीय विकास की संभावनाओं पर अपने विचार रखे। 


वही कार्यक्रम में रोमांचक घोड़ा रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विजेता को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शाम को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। गायन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और गजल के भव्य कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य प्रतियोगिता की झलकियां भी अद्वितीय रहीं।


मौके पर मौजूद अतिथियों ने कहा कि यह आयोजन न केवल एक मनोरंजक मंच है, बल्कि इसका उद्देश्य सीमांचल क्षेत्र में सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव को प्रेरित करना है। श्री संजीव मिश्रा ने इस आयोजन को पूर्णिया को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। पनोरमा स्टार सीजन-07 ने न केवल प्रतिभाशाली बच्चों और युवाओं को मंच दिया, बल्कि सीमांचल क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत किया। यह आयोजन क्षेत्रीय प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरा है।


इधर, कल के कार्यक्रम को लेकर यह जानकारी दी गयी है कि यहां में प्रवेश गेट पास के आधार पर होगी, पैनोरमा ग्रुप के ओर से जानकारीदी  गई की अगर आपने अभी तक गेट पास डाउनलोड नहीं किया है, तो जल्द से जल्द संबंधित विज्ञापन के माध्यम से या संजीव मिश्रा एवं पैनोरमा ग्रुप के ऑफिशल फेसबुक पेज से डाउनलोड करें और इस आयोजन का हिस्सा बनें।