MADHUBANI: मधुबनी में सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में तस्करों को पकड़ा है। पहली कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा चौकी डिगयाटोल के क्षेत्र में की गयी है। जहां SSB के जवानों ने विशेष गश्ती के दौरान दो मोटरसाइकिल पर लहसुन लेकर आ रहे तस्करों को देखा। तस्करों ने लहसुन गिराकर नेपाल की ओर भाग गए। जब्त किए गए लहसुन को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। लहसुन का आयात भारत में प्रतिबंधित है। बिहार में लहसुन का दाम 400 से 500 रुपये किलो है। लहसुन की बढ़ी कीमतों को देखते हुए तस्कर नेपाल से लहसुन भारत में ला रहे हैं।
जबकि दूसरी कार्रवाई सीमा चौकी कमला के जवानों ने एक मोटरसाइकिल पर सवार रवि रंजन यादव को 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। रवि रंजन यादव मधुबनी जिले का रहने वाला है। उसे पुलिस थाना जयनगर के सुपुर्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, SSB जयनगर के जवानों द्वारा की गई है। इन कार्रवाइयों से सीमा पर तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम को मजबूती मिली है।