Katihar Crime News: रेलवे माल गोदाम कार्यालय में गोलीबारी, कमरे में बंद होकर कर्मचारियों ने बचाई अपनी जान

Katihar Crime News: रेलवे माल गोदाम कार्यालय में गोलीबारी, कमरे में बंद होकर कर्मचारियों ने बचाई अपनी जान

KATIHAR: कटिहार रेलवे के माल गोदाम कार्यालय में हुई गोलीबारी की घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब पांच अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर रेक पॉइंट पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।


रेक पॉइंट के चीफ सुपरवाइजर सुबोध राय ने बताया कि वे सभी पार्टी का हिसाब देख रहे थे तभी अपराधी अंदर घुसे और फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने एक कर्मी को निशाना बनाते हुए बंदूक तान दी। सभी कर्मचारी डर के मारे एक कमरे में बंद हो गए। अपराधियों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की लेकिन आरपीएफ का एक सिपाही आता देख वे भाग निकले।


रेक पॉइंट के कर्मी शंकर प्रसाद शाह ने बताया कि वे काम कर रहे थे तभी अपराधियों ने उन पर बंदूक तान दी और भगलु यादव नामक एक ट्रक ड्राइवर को खोजने लगे। इस घटना के बाद सभी कर्मचारी काफी डरे हुए हैं और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।