SAMASTIPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इस बार अपराधियों ने अपनी उपस्थिति समस्तीपुर जिले में दर्ज करायी है। जहां नगर थाना पुलिस को चुनौती देते हुए अनिल ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है। 6 की संख्या में आए अपराधियों ने आभूषण की दुकान में घुसकर 10 लाख से ज्यादा की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां शादी के लिए गहने खरीदने के बहाने आधा दर्जन अपराधी ज्वेलरी शॉप में घुस गये। दुकान के स्टाफ से आभूषण दिखाने को कहा और फिर पिस्टल के बल पर बड़े ही आराम से लूट की घटना को अंजाम दिया। समस्तीपुर का पॉश इलाका माने जाने वाले नगर थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी घटना से हड़कंप मचा हुआ है। घटना की पुष्टि समस्तीपुर के पुलिस कप्तान ने की है। उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में अनिल ज्वेलरी शॉप में लूट हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है और ज्वेलरी शॉप के मालिक और स्टाफ से पूछताछ की गयी।
सदर डीएसपी संजय पांडे ने आभूषण दुकान का मुआयना करने के बाद बताया कि सीसीटीवी में सभी अपराधी दिखे है। जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करेगी और जल्द ही मामले का उद्भेदन करेगी। करीब दस लाख से ज्यादा मूल्य के आभूषण की लूट का अंदाजा लगाया जा रहा है। जिस मार्किट में यह अनिल ज्वेलर्स दुकान है वह भीड़ भाड़ वाले पॉश इलाके पुरानी पोस्ट ऑफिस चौराहा की है और इसी मार्केट में सेंट्रल बैंक की मेन ब्रांच भी है फिर भी अपराधी इतनी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर कैसे आराम से निकल गए। यह पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। स्वर्ण व्यवसायियों ने इसे पुलिस की भारी लापरवाही बतायी है। कहा है कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो और लूटे गये आभूषण की बरामदगी हो नहीं तो जिलेभर के सर्राफा कारोबारी आंदोलन करेंगे।