झारखंड के बड़े कोयला कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली, अंधाधुंध फायरिंग से दहला पूरा इलाका

झारखंड के बड़े कोयला कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली, अंधाधुंध फायरिंग से दहला पूरा इलाका

LATEHAR: खबर झारखंड के लातेहार से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने शनिवार की देर शाम एक कोयला कारोबारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल कारोबारी को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के पीछे अमन साहू गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के झरिवा टोला की है।


बताया जा रहा है कि कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू शनिवार की शाम झविया टोला पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की इस घटना में गोली लगने के बाद कोयला कारोबारी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। वारदात के पीछे अमन साहू गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू के ऊपर दो साल पहले भी गोलीबारी हुई थी। बाइक सवार बदमाशों ने क्रशर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। जिसमें कंपनी के दो कर्मियों को गोली लगी थी।