झारखंड के 8 जिलों के MVI बदले, कुछ को अतिरिक्त प्रभार, सरकार ने जारी किया आदेश

झारखंड के 8 जिलों के MVI बदले, कुछ को अतिरिक्त प्रभार, सरकार ने जारी किया आदेश

RANCHI: खबर झारखंड के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है, जहां सरकार ने 8 जिलों में तैनात एमवीआई की का तबादला कर दिया है जबकि तीन को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसको लेकर परिवहन विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।


बोकारो के एमवीआई सूरज हेंब्रम को जमशेदपुर, गिरिडीह के एमवीआई को राजधानी रांची, गोड्डा में तैनात सदीप कुजूर को पाकुड़ का एमवीआई बनाया गया है। हजारीबाग में तैनात विजय गौतम को साहिबगंज, जमशेदपुर के एमवीआई विमल किशोर सिंह को बोकारो और रामगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


पलामू के एमवीआई को रंजीत भंडारी को गिरिडीह, रांच के एमवीआई अजय कुमार को सिमडेगा और सिमडेगा के एमवीआई रोपानाथ डे को हजारीबाग का एमवीआई बनाया गया है। वहीं देवघर के एमवीआई कमल किशोर सोन को गोड्डा का अतिरिक्त प्रभार मिला है। गढ़वा के एमवीआई लाल बिहारी यादव को पलामू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि चतरा के एमवीआई संतोष सोरेन को कोडरमा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।