झारखंड के 57 स्टेशनों को किया जायेगा विकसित, टाटानगर रेलवे स्टेशन में मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

झारखंड के 57 स्टेशनों को किया जायेगा विकसित, टाटानगर रेलवे स्टेशन में मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

RANCHI: झारखंड के कई स्टेशनों की व्यवस्था को बेहतर करने की तैयारी है. साथ ही टाटानगर रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देखने को मिलेगी. अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशन की सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए बजट को मंजूरी दे दी गयी है. जिसके लिए 176.53 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव मिला है. DRM स्तर से भेजे गये प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गयी है.


इसमें टाटानगर रेलवे स्टेशन के अलावा चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले बड़ाजामदा, बरकाकाना, मनोहरपुर, घाटशिला, चांडिल, राजखरसावां, मुरी, सीनी जैसे स्टेशन शामिल हैं. स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज की जगह रूफ प्लाजा बनाया जाएगा.


बता दें इसके साथ ही टाटा-गोड्डा ट्रेन का समय बदला. टाटानगर से गोड्डा चलने वाली वीकली ट्रेन के समय में 20 मार्च से बदलाव किया गया है. ट्रेन दोपहर दो बजे के बजाय दोपहर 2.35 बजे रवाना होगी. रेलवे ने चक्रधरपुर डिवीजन के गढ़पोस स्टेशन में दो जोड़ी ट्रेनों के आवागमन के दौरान ठहराव का आदेश जारी कर दिया है. जहां 19 मार्च से ट्रेन संख्या 18451 हटिया पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस हटिया से खुलने के बाद रात को 8.30 बजे गड़पोष पहुंचेगी.