झारखंड: जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प, मारपीट में तीन जवान समेत चार लोग घायल

झारखंड: जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प, मारपीट में तीन जवान समेत चार लोग घायल

GARHWA: खबर झारखंड के गढ़वा से आ रही है, जहां कोर्ट के आदेश के बाद विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। इस दौरान पुलिस-प्रशासन की टीम और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई है। इस झड़प में तीन पुलिसकर्मियों समेत चार लोग घायल हुए हैं। 


दरअसल, रमना अंचल के बहीयार खूर्द निवासी प्रेमनाथ उरांव और हरिहर उरांव के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट पहुंचा और लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रेमनाथ उरांव के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट के आदेश पर बुधवार पुलिस और जिला प्रशासन की टीम उक्त 20 एकड़ जमीन पर दखल दिलाने के लिए पहुंची थी।


पुलिस और प्रशासन की टीम की मौजूदगी में जमीन की मापी हो रही थी। इसी दौरान विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई हालांकि लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इस घटना में तीन जवानों समेत चार लोगों के घायल होने की खबर है। झड़प के दौरान फायरिंग की बात भी सामने आ रही है।