झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन से कामकाज शुरू, पहले दिन गया परिसर में किया गया पौधरोपण

झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन से कामकाज शुरू, पहले दिन गया परिसर में किया गया पौधरोपण

RANCHI: झारखंड हाईकोर्ट ने 12 जून यानी आज से नए भवन से कामकाज करना शुरू कर दिया है. नए परिसर भवन में सोमवार को सुबह 10.30 बजे सुनवाई होने से पहले विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए. जबकि दोपहर में कोर्ट नंबर-एक के निकट सेंट्रल लॉबी में वरीय अधिवक्ताओं के सम्मान में समारोह आयोजित होगी. 


मालूम हो कि राजधानी रांची धुर्वा में नया भव्य हाईकोर्ट बना है. वही इस मौके पर चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने कहा आज का दिन काफी शुभ है. ग्रीष्मावकाश के 3 सप्ताह में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार और कर्मियों ने छुट्टी नहीं ली ताकि शिफ्टिंग का काम पूरा हो सके. अब शिफ्टिंग का काम पूरा हो गया है. आज से हाईकोर्ट अपने नए भवन में शुरू हो रहा है. इस शुभ दिन को यादगार बनाए रखने के लिए हम लोगों ने पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया है.


बता दे झारखंड हाई कोर्ट का नया परिचय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 165 एकड़ में फैला हुआ है. जहां 69 एकड़ में हाई कोर्ट के प्रशासनिक भवन, कोर्ट रूम, अधिवक्ता रूम और ऑफिस कार्य के लिए बिल्डिंग बनाए गए हैं.