झारखंड: DSP करता था जवान को प्रताड़ित, तो परेशान होकर उठा लिया खौफनाक कदम

 झारखंड: DSP करता था जवान को प्रताड़ित, तो परेशान होकर उठा लिया खौफनाक कदम

RANCHI: झारखंड के जगुआर जवानों ने जैप 8 के मुख्यालय में तैनात एक DSP पर एक जवान को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि कुछ दिन पहले ही डीएसपी ने अनीश को प्रताड़ित किया था. जिस वजह से वह काफी समय से तनाव में था. और इस वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया.


बता दें जगुआर के एक जवान ने सुसाइड कर लिया है. वह कुछ दिनों से पलामू के लेस्लीगंज स्थित जैप-8 के मुख्यालय में ट्रेनिंग में थे. इसी डरूँ आज सुबह उनके दोस्त उसे उठाने गए तो वो संदिग्ध हालत में मिला. साथी जवान उनको लेकर एमएमसीएच पहुंचे.


घटना की सूचना पर जैप 8 और पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बाद जवानों में आक्रोश है. जवानों ने जैप 8 के मुख्यालय में तैनात एक डीएसपी पर अनीश वर्मा  को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि कुछ दिन पहले ही डीएसपी ने अनीश को प्रताड़ित किया था.