Hemant Cabinet Meeting: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, यह जरूरी फैसले लेगी हेमंत सरकार

Hemant Cabinet Meeting: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, यह जरूरी फैसले लेगी हेमंत सरकार

RANCHI: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज यानी सोमवार को है. CM हेमंत इसकी अध्यक्षता करेंगे. इस अहम मीटिंग में  राज्य में विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा के बाद अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है. 


बता दें कि प्रोजेक्ट भवन सभागार में मीटिंग दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी. जहां पिछली कैबिनेट मीटिंग में राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने 60:40 पर आधारित नियोजन नीति को पारित कराया था. लेकिन फिलहाल उक्त नियोजन नीति का झारखंड के युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है. 


गौरतलब है कि राज्य में 15 मार्च से बदले मौसम के दौरान आंधी और ओलावृष्टि की वजह से रबी फसलों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही सब्जियों की खेती भी प्रभावित हुई है. और पहले से ही सुखाड़ का दंश झेल रहे किसानों के लिए कैबिनेट की बैठक में कोई अहम फैसला लिया जा सकता है.  


23 मार्च को झारखंड विधानसभा का बजट सत्र समाप्त हुआ. इस सत्र में गर्मी के मौसम के आगमन को देखते हुए पेयजल और जल संरक्षण को लेकर विधायकों द्वारा कई सवाल पूछे गए थे. तो उम्मीद है कि वैसे जिलों में जहां भूजल स्तर काफी नीचे है, वहां के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का ऐलान किया जा सकता है.